छात्रवृत्ति दिलाने की मांग

देहरादून। कोरोना काल के कारण वर्ष 2020 की छात्रवृत्ति न मिलने के बाद व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द बच्चों की छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की है। महानगर व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा की गई थी लेकिन अभी तक उसका शासनादेश जारी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलने से छात्रों का उत्साह बढ़ेगा और आगे अच्छे नंबर लाने की कोशिश करेंगे उन्होंने कहा कि करुणा के कारण व्यापारी पूरी तरह टूट चुका है। इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले बच्चों को अभी तक छात्रवृत्ति नहीं मिली है।


Exit mobile version