आमवाला तरला में अवैध रूप से बने मकानों पर चली जेसीबी
देहरादून। नगर निगम की टीम ने सोमवार को आमवाला तरला में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान एमडीडीए के आवासीय भवन के समीप निगम की भूमि पर अवैध रूप से बने करीब बीस मकानों को जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। मकान बनाने वाले लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए सभी को शांत करवाया। नगर निगम की टीम ने दोपहर में करीब ढाई घंटे तक कार्रवाई की। इससे पहले भी टीम ने यहां कुछ मकानों को ध्वस्त करवाया था। उधर बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि नगर निगम की जमीन को फर्जी तरीके से लोगों को बेचकर किसने वहां मकान खड़े करवा दिए। खुद नगर निगम के पार्षदों ने जमीनें खुर्द बुर्द करने वालों के खिलाफ जांच करवाकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालात ऐसे हैं कि निगम की जमीन पर एक जगह अतिक्रमण हटता है तो दूसरी जगह कब्जा होने की शिकायत पहुंच जाती है। निगम की जमीनें कब्जाने के मामलों का नगर आयुक्त मनुज गोयल ने भी कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि कर एवं राजस्व अधीक्षक भूमि को निर्देश दिए हैं कि निगम की जमीनों को कब्जामुक्त करवाकर वहां तारबाड़ करवाएं। उन्होंने जमीने कब्जाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।