हरिद्वार में आठ जून को रोजगार मेला

हरिद्वार। जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया कि आठ जून को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कार्यालय परिसर में रोजगार मेला आयोजित होगा। रोजगार मेले में एकम्स फार्मा में ट्रेनी पद के लिए शैक्षिक लोगों का साक्षात्कार लिया जाएगा। बीएससी, एमएससी, फार्मा (केमिस्ट्री, बियोलॉजि) से पास हुए छात्र रोजगार मेले में आवेदन कर सकते है। पुरुष और महिलाओं के लिए आयु सीमा 23 से 26 वर्ष के मध्य है। चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह 10 से 15 हजार रुपये के मध्य वेतन दिया जाएगा। रोजगार मेले के लिए अभ्यर्थी का पंजीकरण नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (NCS) www.ncs.gov.in पर होना अनिवार्य है।


Exit mobile version