फाईनेंसकर्मी से हुई लूट का आरोपी मुजफ्फरनगर से दबोचा

हरिद्वार(आरएनएस)। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट के मामले में फरार दस हजार के इनामी आरोपी को सिडकुल पुलिस ने दबोच लिया। वारदात में शामिल गैंग के अन्य सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि राहुल कुमार पुत्र गोपाल निवासी ग्राम धनौरी पिरान कलियर से हजाराग्रंट से उगाही कर वापस लौटते समय डेढ़ लाख की रकम लूट ली गई थी। एक निजी फाईनेंस कंपनी में कार्यरत युवक से असलहे की नोंक पर वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने घटना का खुलासा कर कई आरोपियों को दबोच लिया था। एक आरोपी नकुल पुत्र सोमपाल निवासी नून नगर थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर फरार चल रहा था। उस पर एसएसपी की ओर से दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। बताया कि आरोपी को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से पच्चीस हजार की रकम बरामद की गई है।