फाइनेंस कंपनी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

विकासनगर। औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई स्थित एक कंपनी में कार्यरत युवक ने एसएसपी देहरादून को एक फाइनेंस कंपनी पर ऋण देने के ऐवज में 31 हजार रुपये एडवांस के तौर पर वसूलने का आरोप लगाया है। युवक ने कहा कि कंपनी न अब उसके पैसे लौटा रही है और न ही ऋण दे रही है। कहा कि अब कैंसिलेशन के नाम पर उससे फाइनेंस कंपनी साढ़े पांच हजार रुपये मांग रही है। युवक ने एसएसपी से न्याय देने की गुहार लगाई है। एसएसपी के निर्देश पर थाना सेलाकुई पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई की एक कंपनी में काम करने वाले परमवीर सिंह नेगी मूल निवासी रुद्रप्रयाग हाल निवासी हरिपुर सेलाकुई ने एसएसपी को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि आदित्य बिरला कैपिटल फाइनेंस कंपनी ने उसे लोन देने का प्रलोभन दिया। जिसकी ऐवज में कंपनी ने उससे विभिन्न मदों में 31 हजार 93 रुपये लिए। इसमें ऋण देने से पहले कंपनी ने पैंतालीस सौ रुपये प्रति किश्त के हिसाब से पांच किश्त ऐडवांस ले ली। लेकिन उसके बाद उसे ऋण नहीं दिया। वह फाइनेंस कंपनी के लगातार चक्कर काटते रहा। लेकिन फाइनेंस कंपनी ने उसे न तो ऋण दिया और जब उसने अपने पैसे वापस लौटाने को कहा तो तब उसके पैसे ही वापस लौटाये। आरोप है कि फाइनेंस कंपनी के अधिकारी कर्मचारी अब कैंसिंलेशन के नाम पर पांच हजार पांच सौं 71 रुपये मांग रहे हैं। परमवीर सिंह नेगी ने बताया कि उसने अब तक कैंसिलेशन फीस जमा नहीं की। इस मामले में परमवीर सिंह ने एसएसपी से गुहार लगाते हुए मदद करने व न्याय दिलाने की मांग की। एसएसपी के निर्देश पर सेलाकुई पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि मामले की जांच एसआई एसएस राणा को सौंपी गयी है।