फाइनेंस कंपनी कर्मी ग्राहकों के 18 लाख रुपये लेकर फरार

देहरादून(आरएनएस)। फाइनेंस कंपनी का लोन अधिकारी ग्राहकों से जमा हुए 18.34 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ बसंत विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। अरुण कुमार निवासी गढ़ी कैंट, चांदमारी ने बसंत विहार थाने में तहरीर दी। वह जनसहयोग विजन प्राड्यूसर कंपनी सीमाद्वार, बंसत विहार में मैनेजर पद पर तेनात हैं। कंपनी ने आम जनता और जरूरतमंद लोगों को दो प्रतिशत ब्याज पर लोन देती है। ब्रांच में संजीव शर्मा पुत्र सत्यप्रकाश निवासी द्वारका विहार, फेस-2, जगजीतपुर, कनखल जिला हरिद्वार को लोन अधिकारी पद पर नौकरी दी। ब्रांच में लोगों से लोन की रकम संजीव शर्मा लेते हैं। आरोप है कि उन्होंने ग्राहकों से 18.34 लाख रुपये लेने के बाद उन्हें कलेक्शन की रसीद थमा दी। जबकि, इस रकम को शाखा में जमा नहीं किया। आरोपी की इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ तो उसने नौकरी छोड़ दी। कई बार ब्रांच अफसरों ने आरोपी को यह रकम जमा करने को कहा। उसने रकम जमा नहीं की। तब पुलिस को तहरीर दी। बसंत विहार थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि तहरीर पर आरोपी संजीव शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version