फीका नदी में खनन करने पर 22 लाख रुपये पेनल्टी लगाई

काशीपुर(आरएनएस)। हाईकोर्ट की रोक के बाद भी फीका नदी में खनन होने पर विभाग ने माफिया पर 22 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई है। जबकि चार डंपरों को सीज किया है। बता दें कि शुक्रवार देर रात गांव किशनपुर में जैनेसिस स्कूल के आगे फीका नदी में अवैध खनन होने की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार और अन्य राजस्व कर्मियों ने घेराबंदी कर चार खाली डंपरों को पकड़ लिया था। जबकि चार डंपर और जेसीबी को लेकर चालक दूसरे रास्ते से भी गए थे। टीम ने मौके पर एआरटीओ को बुलाकर चारों डंपरों का चालान कर सीज कराया था। तहसीलदार शुभांगनी ने बताया कि अनीस अहमद ने मिट्टी भरान को डंपर मालिकों को बाजपुर से बुलाया था। खनन अधिकारी ने नदी में जाकर मिट्टी उठान के स्थान की नापजोख की। विभाग ने आरोपी पर 22 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई है। यहां धीरेंद्र नेगी, रविश मोहन, धीरेंद्र सिंह आदि रहे।

error: Share this page as it is...!!!!