फौजी बता किराये पर कमरा लेने का झांसा देकर साइबर ठगी

देहरादून। साइबर ठग ने खुद को फौजी बताकर मोहिनी रोड निवासी व्यक्ति के घर में कमरा किराये पर लेने का झांसा देकर 24,999 रुपये का चूना लगा दिया। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि साइबर ठगी शिशिर प्रशांत के साथ हुई। उन्होंने किराये पर कमरा देने के लिए पोस्ट डाली। उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को अमित कुमार और हाल में हैदराबाद में पोस्टेड बताया। कहा कि उसका ट्रांसफर दून हुआ है। शिशिर के घर में कमरे लेने की डील कर ऑनलाइन यूपीआई आईडी के जरिए किराये भेजने का झांसा देकर पीड़ित को चूना लगाया। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version