01/08/2020
कंटेनमेंट जोन में निवासरत मजदूर परिवारों को राशन बाँटी

विकासनगर। शिव मंदिर समिति की ओर से हरिपुर रोड पर बनाए गए कंटेनमेंट जोन में निवासरत जरूरतमंद मजदूर परिवारों को राशन प्रदान किया गया। समिति अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान और अन्य पदाधिकारियों ने थाना पुलिस के सहयोग से जरूरतमंद 25 परिवारों को राशन बांटा। साथ ही, भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर अशोक नेगी, डालचंद, गणेश पांडे, अजय खत्री, मोहित तिवारी, प्रमोद तिवारी, कला आदि मौजूद रहे।