फसलों को नुकसान पहुंचा रहे निराश्रित पशु

विकासनगर(आरएनएस)।  सेलाकुई में लावारिस पशु न केवल जाम और दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं, बल्कि यह फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। स्थानीय लोग कई बार नगर पंचायत से नगर में निराश्रित पशुओं के लिए गोशाला के निर्माण की मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक गोशाला नहीं बन सकी है। वार्ड छह के सभासद अनिल नौटियाल ने कहा कि बोर्ड का गठन होने के बाद गोशाला का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। सेलाकुई में हाईवे और खेतों में घूम रहे लावारिस पशु परेशानी का सबक बने हुए हैं। हाईवे पर घूमने के कारण एक और जहां कई बार जाम लग जाता है, दूसरी और इनसे टकराकर कई बार लोग दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं। यही नहीं रात और दिन को खेतों में पहुंचकर यह पशु लोगों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। स्थानीय लोग कई बार नगर पंचायत से निराश्रित पशुओं से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं। गुरुवार को नगर के प्रगति विहार, गोरख बस्ती में घूम रहे और कई दिनों से फसलों को नुकसान पहुंचा रहे गोवंश को वार्ड छह के सभासद अनिल नौटियाल ने फोन कर हरिओम आश्रम कड़वा पानी गोशाला में भिजवाया। उन्होंने कहा कि निराश्रित पशु लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। बोर्ड गठन के बाद बैठक में गोशाला का प्रस्ताव रखा जाएगा। गोशाला बनने के बाद ऐसे निराश्रित पशुओं को वहां रखा जाएगा। उधर, अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने कहा कि बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाकर गोशाला निर्माण की कार्रवाई की जाएगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!