फार्महाउस से पाइप चोरी का आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ढालीपुर स्थित एक फॉर्म हाउस में चोरों ने बीते शुक्रवार रात को पाइप चोरी कर ले गये। फॉर्म हाउस के मालिक की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर तत्काल आरोपी को चोरी के पाइप सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा तरमीम कर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वीरेंद्र सिंह पुत्र गुरुपाल सिंह निवासी जोशी फॉर्म हाउस ढालीपुर ने पुलिस को तहरीर दे कर फार्म हाउस से लोहे के पाइप चोरी होने की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की। मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने तत्काल आरोपी नफीस पुत्र लतीफ निवासी ढकरानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने चोरी के लोहे के पाइप बरामद कर आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा तरमीम कर दिया। एसएसआई भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।