फर्जी प्रमाण पत्र के आरोप में दो शिक्षक निलंबित

हरिद्वार। जिला शिक्षाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) डॉ.विद्या शंकर चतुर्वेदी ने रुडक़ी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रहमतपुर और राजकीय प्राथमिक विद्यालय टोडा कल्याणपुर के दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। दोनों को उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय रुडक़ी से अटैच कर दिया है। दोनों शिक्षकों पर फर्जी प्रमाण पत्र लगाने का आरोप है। एक शिक्षक पर प्रमाण पत्रों को कंप्यूटराइज कर अंक बढ़ाने और दूसरे शिक्षक पर जन्मतिथि में छेड़छाड़ कर तीन वर्ष बढ़ाने का आरोप है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी को उत्तर प्रदेश के उन विद्यालयों में अंतिम बार शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने के लिए भेजा जाएगा, जहां से शिक्षकों ने शिक्षा ग्रहण की है। डीईओ के मुताबिक शिक्षक ने हाईस्कूल की अंक तालिका के विषयों में मिले अंकों को कंप्यूटर से स्कैन से जन्मतिथि में लगभग तीन वर्ष बढ़ाए हैं। शिक्षक को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था। लेकिन हाईस्कूल अंक तालिका तथा जन्मतिथि पर कोई पुख्ता सबूत नहीं दे सका है। जब शिक्षक की अंकतालिका को सरकारी गजट से मिलान किया गया, तो अंको में बड़ा फेरबदल मिला है। उप शिक्षा अधिकारी सुबोध मलिक ने सत्यापन के दौरान प्रमाण पत्र भिन्न-भिन्न पाए थे। जिस कारण दोबारा सत्यापन कराने के लिए जांच आख्या संबंधित बोर्ड को भेजी गई है। डीईओ ने बताया कि सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय टोडा कल्याणपुर के कृष्ण लाल और राजकीय प्राथमिक विद्यालय रहमतपुर के सहायक अध्यापक अनुभव गुप्ता को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में दोनों को गुजारा भत्ता भी दिया जाएगा।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version