19/06/2024
अधिवक्ता की कार पर पेट्रोल छिड़क लगाई आग
रुड़की(आरएनएस)। रंजिश में बीते सोमवार को एक अधिवक्ता की कार में दिनदहाड़े एक व्यक्ति ने आग लगा दी। शोर शराबा होने पर अधिवक्ता अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों ने किसी तरीके से आग बुझाई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहे व्यक्ति को पुलिस चिन्हित करने के प्रयास में लगी है। गंगनहर कोतवाली को सुभाष नगर निवासी अधिवक्ता महिपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को दोपहर करीब 3:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में कार में आग लगने की सूचना मिली थी। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।