फर्जी कागजात तैयार कर सीज डंपर छुड़ाने का आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। आईआईएम पार्किंग कुंडेश्वरी में खडे अवैध खनन में सीज डंपर को वन विभाग के फर्जी हस्ताक्षर व कागजात तैयार कर ले जाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वन क्षेत्रधिकारी की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है। 9 अप्रैल 2022 को वन क्षेत्रधिकारी ललित कुमार आर्या ने पुलिस को तहरीर दी। आईआईएम खड़े अवैध खनन में सीज डंपर को ग्राम इमरताराय थाना स्वार जिला रामपुर निवासी इरफान अली पुत्र सुभान ने सीज डंपर को वन विभाग के फर्जी हस्ताक्षर व कागजात तैयार कर ले गया है। पुलिस ने उक्त मामले में धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया था। रविवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर कुंडेश्वरी पुलिस ने आरोपी को केलामोड़ से धर दबोचा। पुलिस टीम में एसआई विनोद जोशी, मुकेश कुमार व कुलदीप सिंह शामिल रहे।


error: Share this page as it is...!!!!