18/04/2024
फर्जी केस में नाबालिग बेटे को फंसाने का आरोप
रुड़की(आरएनएस)। चोरी के फर्जी केस में नाबालिग बेटे को फंसाने का आरोप लगाते हुए एक परिवार ने पुलिस से जांच की मांग की है। आरोप है कि उनके नाबालिग बेटे का भविष्य खराब करने की नियत से कुछ लोगों ने सिविल लाइन कोतवाली में फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। बुधवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए दंपति ने बताया कि उनके नाबालिग बेटे पर एक महिला ने झूठे आरोप लगाते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है।