फरार चल रहे प्रेमी युगल को परिजनों ने कलियर से पकड़ा

रुड़की।  पथरी थाना क्षेत्र से करीब एक सप्ताह से घर से फरार चल रहे प्रेमी युगल को युवती के परिजनों ने कलियर में आकर पकड़ लिया। युवक के साथ मारपीट कर परिजन युवती और युवक को अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। पथरी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के निवासी एक युवक एक युवती करीब एक सप्ताह पहले अपने घर से फरार हो गए थे। युवती के परिजनों ने पथरी थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज करवाई हुई थी। परिजन खुद भी दोनों की तलाश में जुटे थे। सोमवार को प्रेमी युगल के एक कार में सवार होकर कलियर पहुंचे। जहां एक प्लॉट में युवक ने गाड़ी पार्क की। वहीं तलाश में जुटे हुए परिजनो को दोनों के कलियर होने की भनक लग गई। परिजनों ने युवक और युवती को पार्किंग स्थल पर देखा तो कार को चारों ओर से घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे।


Exit mobile version