फड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी

नैनीताल। पंत पार्क में फड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई।
किसी तरह अन्य फड़ कारोबारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। सोमवार को पालिकाकर्मियों की लापरवाही के चलते मल्लीताल पंतपार्क में सुबह से ही फड़ कारोबारियों ने अपनी दुकानें लगा दी। इस दौरान बैंड हाउस के सामने दो पक्षों के बीच जगह को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान किसी तरह अन्य फड़ व्यापारियों ने मामला शांत किया। लेकिन इस बीच फड़ व्यवसाई महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा देख वहां भीड़ जमा हो गई। फड़ कारोबारियों का कहना है कि पालिका 121 वैध फड़ कारोबारियों को व्यवस्थित रूप से जगह आवंटित नहीं कर पा रही है। अन्य फड़ वाले अपनी दुकान दूसरे को देकर उनसे पैसे कमा रहे हैं। इसकी वजह से सरकारी नौकरी वाले कई लोग लोग भी पंत
पार्क में अवैध रूप से फड़ लगा रहे हैं। इधर ईओ अशोक कुमार वर्मा ने बताया जल्द ही चार बाई चार फीट के निशान लगाकर वैध फड़ कारोबारियों को
जगह दी जाएगी। इसके अलावा अवैध रूप से फड़ लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!