फैक्ट्री से सामान लेकर निकला ट्रक सामान समेत लापता

रुद्रपुर। सितारगंज के सिडकुल की फैक्ट्री से सामान लेकर सिल्चर, आसाम को गया ट्रक सामान समेत लापता है। 12 दिन बाद भी ट्रक और सामान का पता नहीं चलने पर ट्रांसपोटर ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सोमवार को यूनियन रोडवेज लि. के सीनियर मैनेजर मेट्रोपॉलिस सिटी रुद्रपुर निवासी सुनील कुमार सिंघल ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने कहा ट्रक पीबी 13 बीई 1923 बालाजी एक्शन विल्डवेल सिडकुल सितारगंज से 12 फरवरी को सिल्चर आसाम के लिए लोड हुई थी। ट्रक में 614 एमडीएफ बोर्ड लदे थे। बोर्ड की कीमत 11 लाख थी। लेकिन गाड़ी सिल्चर, आसाम नहीं पहुंची। सिंघल के अनुसार, किच्छा की ट्रांसपोर्ट कंपनी जिन्होंने गाड़ी बुक की थी। कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। जबकि ट्रक स्वामी और चालक के मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं। तहरीर में आरोप लगाया आपस में मिलकर माल हड़प लिया है। इस दौरान उन्होंने पुलिस से मामले में वैधानिक कार्रवाई की मांग की।