28/11/2023
फैक्ट्री में अचानक तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत
रुड़की(आरएनएस)। औद्योगिक क्षेत्र लखेश्वरी स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मृतक महिला के परिजनों की ओर से थाने में किसी तरह की शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस के अनुसार, पांच वर्षों से बबीता चांद कॉलोनी मक्खनपुर में किराए के मकान में रह रही थी। सिकंदरपुर लकेश्वरी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में 52 वर्षीय महिला कर्मचारी बबीता की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। उसको आनंदपाल अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।