फैक्ट्री में चोरी मामले में दो गिरफ्तार

हरिद्वार।  थाना सिडकुल पुलिस ने दो लोगों को फैक्ट्री से चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से फैक्ट्री से चोरी किया गया 40 किलोग्राम हेण्डल होल्डर बरामद हुआ है। सिडकुल स्थित हेमा इण्डस्ट्रीज की और से विकास गर्ग ने कंपनी में निर्मित हेण्डल होल्डर चोरी किए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश के लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मनोज कुमार निवासी ईस्माइलपुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर यूपी  व शांतनु शर्मा निवासी ग्राम चांवड़ थाना बिलारी मुरादाबाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया 40 किलोग्राम हेण्डल होल्डर बरामद कर लिया। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

इसके अलावा थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान दो व्यक्तियों को चाकू सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों सूरज निवासी रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर यूपी व विवेक निवासी शीशम झाड़ी मुनिकीरेती टिहरी के कब्जे से चाकू बरामद हुए हैं।  पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल, एसएसआई शहजाद अली, एसआई अजय कृष्ण, कांस्टेबल सुनील सैनी, गोपीचन्द्र पुनिया, विक्रम सिंह व जितेंद्र शामिल रहे।


Exit mobile version