फैक्ट्री कर्मी के खाते से 50 हजार निकाले

रुड़की।  फैक्ट्री कर्मी के खाते से ठगों ने पचास हजार रुपये निकाल लिए। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत सुधीर पंवार निवासी नोरंगपुर जनपद सहारनपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी घर की वाशिंग मशीन खराब हो गयी थी। 25 नवंबर को उन्होंने वाशिंग मशीन ठीक कराने के लिए टोल फ्री नंबर पर फोन किया था। कुछ देर बाद फोन कट गया। कुछ समय बाद उनके खाते से अलग-अलग बार में करीब पचास हजार रुपये निकाल लिए गए। भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!