फैक्ट्री कर्मचारी से तमंचे के बल पर लूट

रुड़की। मुजफ्फरनगर से बहादराबाद फैक्ट्री जा रहे कर्मचारी से तमंचे के बल पर नकदी, मोबाइल और लैपटॉप लूट लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दीपक कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी इंचौडा थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर यूपी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी कार से बहादराबाद स्थित कंपनी जा रहा था। वह मुजफ्फरनगर से रोज कार से कंपनी आते हैं। गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह कलियर चौक से कांवड़ पटरी मार्ग पर बिजली घर के पास पहुंचा तो एक युवक ने उससे लिफ्ट मांगी। दीपक ने उसे अपनी कार में बैठा लिया। कुछ ही दूरी चलने पर युवक ने बोला कि मेरे दोस्त पीछे से आ रहे हैं। उसे यहीं उतार दें। दीपक ने जैसे ही गाड़ी रोकी तभी बदमाश ने उसके सिर पर तमंचा तान दिया और दस हजार रुपये, मोबाइल फोन, एक लैपटॉप लूट लिया। पीछे से बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक से आए दो युवकों के साथ बहादराबाद की ओर फरार हो गया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version