30/07/2020
5 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार। हरिद्वार नगर कोतवाली की रोड़ी बेलवाला पुलिस ने 5 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तस्कर क्षेत्र में सप्लाई गांजा लेकर आ रहा था। गांजे की कीमत चार लाख बताई जा रही है।बीते बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक क्षेत्र में गांजा लेकर आ रहा है। रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी पवन डिमरी अपनी टीम के साथ आरोपी को पकडऩे निकल पड़े। चंडी चौक के पास पुलिस ने एक युवक विकास तिवारी पुत्र विजय तिवारी निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश को हिरासत में लिया। चेकिंग करने पर युवक के पास से 5 किलो गांजा बरामद हुआ। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।