एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ बेचे तो होगी कार्रवाई

बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने मिलावटी और एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जांच के लिए अधिकाधिक नमूने लेने को कहा और सुरक्षित, स्वस्थ्य आहार लोगों को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार पर आयोजित बैठक में डीएम ने जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की। जिला अभिहीत अधिकारी को खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कालातीत पदार्थों पर विशेष नजर रखने को कहा। दुकानों पर लगातार छापेमारी होगी। होटल व्यवाइयों को हाइजीन रेटिंग के लिए जागरूक भी करेगा। कारोबारियों को फोस्टेक ट्रेनिंग भी कराई जाए। इसके अलावा स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाए। जिसमें अधिकाधिक लोगों को जागरूक किया जाए। फूड सेफ्टी ऑन व्हील मोबाइल फूड टेस्टिंग वेन के माध्यम से सर्विलासं सैंपल का परीक्षण किया जाए। मिठाई विक्रेताओं की ट्रे पर निर्माण तिथि और बेस्ट बिफोर तिथि का अंकन अनिवार्य किया जाए। उन्होंने खाद्य सामाग्री के नमूने की जांच रिपोर्ट एक वर्ष बाद आने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। जिला अभिहीत अधिकारी डा. प्रकाश फुलारा ने बताया कि बीते वर्ष 79 केस दर्ज किए गए। 60 केस निस्तारित कर दिए हैं। 1730500 धनराशि पैनॉल्टी आरोपित की गई। 19 वाद न्यायालयों में विचाराधीन हैं। हाइजीन रेटिंग के लिए कौसानी में होटल व्यापारियों को जागरूक किया गया। 81 खाद्य कारोबारियों को को फोस्टेक ट्रेनिंग दी गई है। बीते माह स्वास्थ्य मेलों में 170 लोगों को जागरूक किया गया है। यहां पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनएस टोलिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अनुलेखा बिष्ट, उपाध्यक्ष उद्योग मित्र विपिन उप्रेती रहे।