जेईई मेन और एनडीए की परीक्षा एक साथ होने से परीक्षार्थी परेशान
हल्द्वानी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन और एनडीए की परीक्षा एक साथ होने से परीक्षार्थी पशोपेश में आ गए हैं। कई परीक्षार्थी जिनकी जेईई की परीक्षा हल्द्वानी तो एनडीए की परीक्षा देहरादून में होनी है। ऐसे में उनके सामने दोनों परीक्षाएं देना चुनौती है। जेईई और एनडीए दोनों परीक्षाओं में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी भाग लेते हैं। कई छात्र ऐसे हैं जिनकी 5 सितंबर को हल्द्वानी में जेईई और 6 सितंबर को देहरादून में एनडीए की परीक्षा होनी है। ऐसे में परीक्षार्थियों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत परिवहन की है। सार्वजनिक परिवहन की निश्चित व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें या तो परीक्षा छोडऩी होगी या निजी वाहन से देहरादून जाकर परीक्षा देनी होगी। जबकि कई ऐसे छात्र भी जिनकी दोनों परीक्षाएं 6 सितंबर को होनी है। ऐसे में उन्हें एक परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा। जेईई और एनडीए की तैयारी कर रहे छात्र राहुल सिंह, सक्षम, आदर्श, वैभव आदि ने कोई एक परीक्षा छूटने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा यदि दोनों परीक्षाओं में 3 दिन का गैप मिलता और सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिलती तो परेशानी काफी हद तक दूर हो जाती है। उन्होंने शासन से इस संबंध में मंथन करने की भी मांग की है।