13/09/2020
परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग
प्रथम और अंतिम वर्ष के छात्रों ने 14 सितंबर से प्रस्तावित परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग की है। रामनगर पीएनजीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ कोषाध्यक्ष मोहित मेहरा की अगुवाई में रामनगर एसडीएम विजयनाथ शुक्ल के जरिए उच्च राज्य शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। शनिवार भेजे गए ज्ञापन में छात्रों ने कहा कि कोरोना काल में परीक्षा कराना विवि का गलत निर्णय है। छात्रों ने 14 सितंबर से होने जा रही परीक्षाओं को कोरोना महामारी की स्थिति ठीक होने के बाद करने की मांग की। यहां मनमोहन बिष्ट, करन, रितिक, गौरव जोशी, आकाश आदि रहे।