03/01/2024
ईवीएम वेयर हाउस का डीएम ने किया मासिक निरीक्षण

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने स्यालीधार स्थित ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी रूम का निरीक्षण किया और सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि समय-समय पर सीसीटीवी की रिकार्डिंग चैक की जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखा जाय साथ ही सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जाय। इस दौरान तहसीलदार सदर दलीप सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह रावत, वृजमोहन बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।