लोकसभा प्रत्याशियों के चुनाव खर्चों के रजिस्टरों का किया निरीक्षण

अल्मोड़ा। लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 के लिए अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र हेतु भारत निर्वाचन आयोग से नामित व्यय प्रेक्षक अंकिता पांडे ने कलेक्ट्रेट में बैठक कर चुनाव प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टरों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने व्यय निगरानी टीमों के प्रभारियों को निर्देश दिए कि प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टरों की निगरानी नियत तिथियों के आधार पर की जाएगी उन्होंने इसके लिए इसकी प्रयाप्त व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए तथा कहा कि निरीक्षण हेतु सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए कहा जाए। लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 को समुचित ढंग से सम्पन्न कराए जाने तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे निर्वाचन व्यय की निगरानी हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार-संग्रह (जनवरी-2024) में दिए गये प्राविधानों के अन्तर्गत व्यय प्रेक्षक ने आज अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्याशियों द्वारा खर्च किए जा रहे सभी व्यय को उनके खातों में बुक किया जाए। उन्होंने कहा कि पैंपलेट, पोस्टर, झंडे, बैनर समेत सभी सामग्री को रेट कार्ड के अनुरूप बुक किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय खोलने आदि पर भी नजर रखी जाए। उन्होंने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों से कहा कि जो भी कार्यक्रम उनके द्वारा आयोजित किए जा रहें हैं, उसके लिए यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि उसकी अनुमति संबंधित अधिकारी से अवश्य ली गई हो। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी, कोषाधिकारी जगत मोहन जोशी समेत अन्य अधिकारी एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित रहे।


Exit mobile version