ई-रिक्शा को नगर क्षेत्र में परमिट दिए जाने से परिवहन विभाग के खिलाफ आक्रोश

ऋषिकेश। विक्रम, टैक्सी और ऑटो यूनियन ने शनिवार को बैठक कर परिवहन विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया। वह ई-रिक्शा को नगर क्षेत्र में परमिट दिए जाने से नाराज है। उन्होंने 21 अक्तूबर को एआरटीओ कार्यालय में प्रदर्शन का ऐलान किया है। शनिवार को हरिद्वार मार्ग स्थित विक्रम यूनियन कार्यालय में विक्रम, टैक्सी और ऑटो यूनियन की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में विक्रम टैम्पो महासंघ उत्तराखंड के अध्यक्ष मंहत विनय सारस्वत ने कहा कि ऋषिकेश में पहले से ही 1300 विक्रम और करीब 500 से अधिक ऑटो हैं। अब क्षेत्र में धड़ल्ले से ई-रिक्शा निकल रहे हैं। इससे क्षेत्र में जाम व अन्य समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। वर्तमान मे ई रिक्शाओं को परमिट फ्री करने के कारण क्षेत्र मे इनकी संख्या अनियंत्रित हो गयी है। इसके चलते नेशनल हाईवे पर सदैव जाम की स्थिति बनी हुयी है। ई रिक्शा के पंजीकरण पर रोक लगाने, देहरादून की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ई रिक्शा का परमिट देने सहित अन्य मांगों को लेकर 21 अक्तूबर को एआरटीओ कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। इसी दिन रुडकी, बीएचईएल, ज्वालापुर, कनखल, पंचपुरी हरिद्वार, शांतिकुंज, नेपाली फार्म, छिदरवाला, डोईवाला आदि क्षेत्रों में भी टैम्पू व टैक्सी यूनियन प्रदर्शन करेंगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!