इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

हरिद्वार। इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से बिजली की तार के बंडल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दो आरोपी दुकान के कर्मचारी हैं। पुलिस ने चोरी किए गए 19 बिजली के तार के बंडल बरामद कर लिए है। पुलिस के मुताबिक, शिवांग अग्रवाल पुत्र महेश चन्द्र अग्रवाल निवासी मोहल्ला लक्कड़हारान की कटहरा बाजार में अग्रवाल कंपनी के नाम से इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है। जहां रविवार को चोरी हो गई। दुकान संचालक ने थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच पड़ताल शुरू की। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में आरोपी रामचंद्र और राजू निवासीगण हटियाफुलपुर थाना मऊ जिला इलाहाबाद उत्तर प्रदेश व अमरीश निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।


Exit mobile version