मंगलौर में ड्रोन से कांवड़ यात्रा की निगरानी

रुड़की।  कांवड़ यात्रा की निगरानी के लिए ड्रोन से पुलिस ने कस्बे का जायजा लिया है। हाईवे के दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वह प्रतिबंधित वस्तुओं को न बेचे। हरिद्वार से जल लेकर शिवभक्त अपने गंतव्य की ओर लौटने लगे है। सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अद्धसैनिक बलों के जवानों को भी विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। कांवड़ पटरी से होकर कांवड़िए गुजर रहे है। रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार के नेतृत्व में ड्रोन की मदद से यात्रा की निगरानी की गई। दूर दराज तक स्थिती और व्यवस्था को चेक किया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर राजीव रौथाण, एसएसआई रफत अली, महिला उपनिरीक्षक डिंपल जोशी, उप निरीक्षक मनोज कुमार, शहर चौकी प्रभारी मनोज गैरोला, एचएम नरेंद्र राठी, उमेश कुमार, नंद किशोर भट्ट, सोहन मेहरा, महिला उपनिरीक्षक ललिता खंडेलवाल और पैरा मिलिट्री फोर्स मौजूद रही।


Exit mobile version