चुनाव का पर्व, देश का गर्व थीम पर किया जागरुक

पौड़ी(आरएनएस)।  लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में स्वीप के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों और पोलिंग बूथों पर चुनाव का पर्व, देश का गर्व थीम पर मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर मतदाताओं से अपील करते हुए कहा गया कि अंगुली पर लगी स्याही सिर्फ निशान नहीं, बल्कि लोकतंत्र की पहचान है। इसलिए मतदान के दिन जरूर वोट डालने जरूर जाएं। इसी के तहत द्वारीखाल के डांडामंडी में मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कहा गया कि हर नागरिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए मतदान करें। निष्पक्ष मतदान के लिए किसी के दबाव में नहीं आए। बुजुर्ग और दिव्यांगजनों को उनके मत की कीमत बताते हुए उन्हें पोलिंग बूथ तक लाने के लिए प्रेरित करें। वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मियों और स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। खिर्सू, कल्जीखाल, पौड़ी और पाबौ आदि ब्लॉकों में स्थित स्कूलों में मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए मेहंदी, पेंटिंग और रंगोली प्रतिस्पर्धाएं आयोजित हुई। बच्चों ने कला के माध्यम से मतदान का देश के विकास में महत्व बताया। इधर, जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आशीष चौहान ने बताया कि जिले में कम मत फीसदी वाले पोलिंग बूथों पर कार्यक्रम चलाकर नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


Exit mobile version