एक सूत्रीय मांग को लेकर कर्मचारी पौड़ी के लिए रवाना
बागेश्वर। अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर कर्मचारी पौड़ी के लिए रवाना हो गए हैं। रवाना होने से पूर्व उन्होंने नारेबाजी के साथ अपनी मांग दोहराई। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। वक्ताओं ने कहा कि नये पेंशन योजना में उनका हित सुरक्षित नहीं है। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मचारी राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना से कर्मचारी और सरकार दोनों का हित जुड़ा है। नई पेंशन योजना कर्मचारियों के हित में कतई नहीं है। आज की तिथि में नई पेंशन योजना के तहत सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों की पेंशन मात्र 800 रुपये बन रही है। जिंदगी भर नौकरी करने के बाद बुढ़ापे में दो जून की रोटी तक इस राशि नहीं जुटाई जा सकती। ऐसी योजना को सरकार ने बंद कर पुरानी पेंशन को ही लागू करना चाहिए। इस मौके पर मिलिंद बिष्ट, आलोक पांडेय समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।