एक ही परिवार के 4सदस्य कोरोना पॉजिटिव, हडक़ंप मचा

रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि वार्ड संख्या सात सिल्ली सेरा में एक ही परिवार के तीन और सदस्य कोरोना पॉजिटिव आने से हडक़ंप मच गया। दो दिन पहले इसी परिवार का एक व्यक्ति पॉजिटिव निकला था। प्रशासन ने चारों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। इधर नगर पंचायत अगस्त्यमुनि ने पूरे सिल्ली मोहल्ले को सैनिटाइज करने की तैयारी की है। बीते दिनों अगस्त्यमुनि के सिल्ली सेरा वार्ड में एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिला था। शिक्षक टाइफाइड की शिकायत लेकर अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केन्द्र में आया था। बुखार को देखते हुए उसका एंटीजन टेस्ट लिया गया जो पॉजिटिव आया। इसके बाद शिक्षक को कोटेश्वर स्थित कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इधर शिक्षक के परिवार को होम आइसोलेशन में भी रखा गया, जहां उनका कोरोना सैम्पल भी लिया गया। रिपोर्ट आने पर शिक्षक की पत्नी, पुत्र एवं पुत्री भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं। इन्हें स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। कोविड 19 निगरानी समिति के अध्यक्ष उमा प्रसाद भट्ट ने बताया कि उक्त शिक्षक की कोई ट्रेवलिग हिस्ट्री नहीं है। वह सिर्फ नगर में ही आते-जाते रहे हैं।

शेयर करें..