एक ही रात में छह घरों में चोरों का धावा

रुड़की(आरएनएस)। एक ही रात में छह घरों से एक के बाद एक घर चोरों ने खंगाला और फरार हो गए। शोर शराबा होने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए। लेकिन तब तक चोर वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस आसपास के गांव में लेकर सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही है। कुछ संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस का दावा है जल्द घरों में घुसे चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रुड़की कोतवाली को अंजीश निवासी बेल्डा ने तहरीर देकर बताया कि देर रात शक्ति, सुनीत, कन्हैया, साजन और कुलवंश अपने घर में सो रहे थे। जो बेलडा के निवासी हैं। देर रात शोर शराबा होने पर ग्रामीणों की आंख खुल गई। घर में देखा तो घरों से फोन और 3700 रुपये चोरी थे। एक साथ उनके और पड़ोसियों के घर चोर खंगाल चुके थे। शोर शराबा होने पर ग्रामीण इकट्ठा भी हुए। लेकिन तब तक चोर वहां से फरार हो गए थे। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि उप निरीक्षक वंदना नेगी को मामले की जांच सौंपी गई है।