एक ही रात में स्कूल और दो फैक्ट्रियों में चोरी

रुड़की।  एक ही रात में चोरों ने हाईस्कूल और दो फैक्ट्रियों से हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। सभी जगह वारदात के वक्त सीसीटीवी कैमरों में तोड़फोड़ की गई है। गुरुवार दोपहर में इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कुछ कैमरों में चोरों की करतूत कैद है, पुलिस उन्हें खंगाल रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरी ख्वाजगीपुर निवासी यशवीर सिंह ने बताया कि उनका गांव में हाई स्कूल है। जहां देर रात चोर घुस गए। उन्होंने कैमरे में तोड़फोड़ की और हजारों रुपये की वायरिंग लेकर फरार हो गए। अन्य जगहों में भी चोरी का प्रयास किया था। स्कूल के अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाया गया है। पवन सैनी ने बताया कि फैक्ट्री में दांत के उपचार में प्रयोग होने वाले उपकरण बनते है। जहां से चोरों ने हजारों रुपये का सामान चोरी किया था। राकेश सैनी की भी फैक्ट्री में चोरों ने सेंध लगाकर हजारों रुपये का सामान समेट लिया। एक ही रात में तीन जगह चोरी होने से गांव में भी अफरा-तफरी मची है। पीड़ितों ने अपने स्तर से चोरों की तलाश भी की। लेकिन चोरों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। कुछ कैमरों में चोरों कर करतूत कैद हुई है। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों रिकार्डिंग के आधार पर चोरों को चिहिन्त किया जा रहा है। इधर, पूर्व में भी बंद आवासों से लाखों रुपये की नगदी और जेवरात चोरी की घटनाओं का भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।