एक ही रात में दो बाइक सवारों की मौत

रुड़की। एक ही रात में दो बाइक सवारों की भारी वाहनों की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखने की बात कही है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है। शनिवार की रात को नारसन कलां और बिजनौर के दो परिवारों की त्योहारों की खुशियां कुछ ही मिनटों में मातम में बदल गयी। मोर्चरी के बाहर भी काफी संख्या में परिजनों और सगे संबंधियों की भीड़ रही। शनिवार रात रवि कुमार (25) पुत्र नरेंद्र निवासी नारसन कला बाइक पर सवार होकर सोलानी पुल के पास से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि इस बीच हरियाणा नंबर के ट्रक की चपेट में आकर रवि की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक ट्रक को छोड़कर चालक वहां से फरार हो चुका था। पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे में लिया। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। वही रात के वक्त गौरी शंकर (52) अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर लंढौरा की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि सेना चौक के पास ट्रक से टकराकर गौरीशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि साथी को मामूली चोट लगी। जहां डॉक्टरों ने सिविल अस्पताल में गौरीशंकर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों दुपहिया वाहनों को कब्जे में लिया है। जबकि हरियाणा नंबर का ट्रक भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!