एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से सनसनी

नानकमत्ता। थाना क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को यह सूचना मिली कि एक ही परिवार के चार लोगों का मर्डर हो गया है। मौके पर मां बेटी समेत चार लोगों की लाशें मिली हैं। सूचना पर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। मर्डर के कारण की जांच की जा रही है। हत्याकांड के बाद शहर का बाजार भी बंद हो गया है।

नानकमत्ता बाईपास पुल के पास झाड़ियों में दो शव मिले हैं, जिसके बाद मौके पर थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंची। शव की पहचान अजय रस्तोगी पुत्र शिव शंकर रस्तोगी और उदित रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी के रूप में हुई है। वहीं मृतक अजय रस्तोगी के घर से भी दो शव बरामद हुए हैं, जो उसकी माँ और नानी के हैं। एक ही परिवार के चार लोगों के मर्डर से शहर में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि शंकर रस्तोगी की ज्वैलर्स की दुकान है। जिनकी पत्नी आशा देवी व सास सन्नो का शव घर से ही बरामद हुआ है। नानकमत्ता बाईपास में झाड़ियों में मिले शवों की पहचान मृतक अजय रस्तोगी के भाई आदेश रस्तोगी ने की हैं। झाड़ियों में मिले शवों में चोट के भी निशान मिले हैं। इस घटना के बाद शहर का बाजार भी बंद करा दिया गया है। वहीं मौके पर नानकमत्ता विधायक प्रेम राणा, एसपी सिटी ममता बोहरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस जांच में जुट गयी है।


Exit mobile version