14/02/2022
एक-दूसरे के गले मिले धुर विरोधी धन सिंह रावत और गणेश गोदियाल
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड में मतदान के दौरान एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली। चुनावी दौर में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने वाले धन सिंह रावत और गणेश गोदियाल आज एक साथ श्रीनगर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर अपना मत डालने पहुंचे। जहां लाइन में खड़े दोनों दिग्गजों का आमना-सामना हो गया, लेकिन अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता भूलकर दोनों एक-दूसरे के गले मिले। साथ ही एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी।