एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने कुमाऊं मंडल अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैंसोड़ा के नेतृत्व में भेजा शिक्षा मंत्री को ज्ञापन

अल्मोड़ा। कार्मिकों की विविध समस्याओं के संबंध में एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर एसोसिएशन कुमाऊं मंडल ने अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैंसोड़ा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि उत्तराखंड शासन कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग दो के आदेश के द्वारा उत्तराखंड सरकारी सेवक पदोन्नति के लिए सरकारी सेवा में शिथिलीकरण नियमावली 2021 के द्वारा कुमाऊं मंडल 31 दिसंबर 2017 तक नियुक्त कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति का लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुमाऊं मंडल में वरिष्ठ सहायक के लगभग 150 से अधिक पद रिक्त हैं। 1 जनवरी 2018 से 30 जून 2018 तक नियुक्त कनिष्ठ सहायकों द्वारा शिथिलीकरण नियमावली का लाभ देते हुए पदोन्नति का लाभ दिए जाने के संबंध में कहा जा रहा है। शासन द्वारा भी सेवा संगठनों के साथ हुई वार्ता में शिथिलीकरण पर सहमति व्यक्त की गई है। ज्ञापन में कहा है कि मंडल में वरिष्ठ सहायक के रिक्त पदों के कारण कार्यालय कार्य में पढ़ रहे प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत 1 जनवरी 2018 से 30 जून 2019 तक नियुक्त कनिष्ठ सहायकों को भी शिथिलीकरण नियमावली को विस्तारित कर पदोन्नति का लाभ दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि वर्तमान में शासन द्वारा मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को गृह जनपद में तैनाती की छूट प्रदान की गई है। शासन द्वारा भी सेवा संगठनों के साथ हुई वार्ता में सुगम से सुगम में पारस्परिक स्थानांतरण के आधार पर तैनाती हेतु सहमति व्यक्ति की गई है। ज्ञापन में एकल पालक, विधवा, विधुर एवं तलाकशुदा कार्मिकों को पदोन्नति में भी सुगम दुर्गम से छूट प्रदान करने व कुमाऊँ मंडल में कार्यरत समस्त दिव्यांग कार्मिकों के राज्य मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर परीक्षणों पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा है कि उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों की अनदेखी की जा रही है जिससे मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन में रोष व्याप्त है। उक्त के संबंध में अनुरोध किया गया कि आप अपने स्तर से मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों को उत्कृष्ट पुरस्कार दिए जाने की व्यवस्था किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे। ज्ञापन में मंडलीय सचिव हरजीत सिंह के भी हस्ताक्षर हैं।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version