ई-रिक्शा चालक को चाकू घोपने वाला हमलावर गिरफ्तार

रुड़की।  लेनदेन के विवाद में ई रिक्शा चालक को चाकू घोंपने वाले हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है। फरार दूसरे हमलावर की तलाश को संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मिलाप नगर ढंडेरा निवासी ई रिक्शा चालक सोनी को 20 दिसम्बर को देर शाम फोन आया था। सोनी ने परिजनों को बताया था कि वह बुचड़ी फाटक के पास जा रहा है। जहां अली को दिलवाए हुए पैसों के संबंध में बातचीत करनी है। जिसके बाद सोनी घर से रेलवे लाइन के पास बुचड़ी फाटक पर गया था। मौके पर मौजूद अली और जग्गा समेत अन्य लोगों से सोनी की लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई थी। बताया गया था कि मौके पर मौजूद लोगों ने सोनी के साथ गाली गलौज कर मारपीट की थी। मामला बढ़ने पर सोनी के गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से हमला किया गया था। लहूलुहान होने पर मौके पर मौजूद हमलावर वहां से फरार हो गए थे। कुछ लोग वहां पर पहुंचे तो उन्होंने सोनी को लहूलुहान हालत में तड़पता हुआ देखा था। जिसके बाद लोगों ने किसी तरह सोनी को वहां से उठाया और उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। सूचना परिजनों को लगी तो वह भी अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने सोनी की हालत को देखकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। सोनी की पत्नी कुसुम की तहरीर पर अली और जग्गा पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि राशिद उर्फ अली निवासी मिलापनगर को वारदात में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।