ई-रिक्शा की टक्कर से हुई मौत में केस दर्ज

[smartslider3 slider='2']

विकासनगर। हरबर्टपुर-विकासनगर हाईवे पर ई-रिक्शा की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। रिक्शा चालक मौके पर ई-रिक्शा छोडकर फरार हो गया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। कमलेश कश्यप निवासी आदर्श विहार वार्ड संख्या छह हरर्बपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हरबर्टपुर विकासनगर मार्गा पर ई-रिक्शा चालक अल्लारक्खा पुत्र शकील निवासी लखनवाला ने गलत साइड से तेज गति व लापरवाही बरतते हुए उसके पति शोभाराम 57 को निवासी हरबर्टपुर को टक्कर मार दी। जिससे उसके पति की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। चौकी प्रभारी हरबर्टपुर पंकज कुमार ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

शेयर करें
x
Please Share this page as it is