ई-नाम के जरिए सर्वाधिक व्यापार करने वाले किसान-व्यापारी सम्मानित
हल्द्वानी। भारत सरकार की ओर से किसानों और व्यापारियों के लिए संचालित ई-नाम परियोजना के तहत बुधवार को बरेली रोड स्थित नवीन मंडी परिसर में मण्डी समिति ने प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सर्वाधिक व्यापार करने वाले दो किसानों और दो व्यापारियों को सम्मानित भी किया गया।
ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार हल्द्वानी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्टेट को-ऑर्डिनेटर मोहम्मद आसिम, प्रभारी मंडी सचिव कैलाश चंद्र तिवारी, मंडी निरीक्षक भुवन नाथ गोस्वामी, ई-नाम लैब एनालिस्ट मनमोहन तिवारी ने परियोजना से संबंधित जानकारी दी। साथ ही किसानों को अपने उत्पाद का लाभकारी मूल्य प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक कृषि उत्पादों का ट्रेड ई-नाम प्लेटफार्म के माध्यम से किए जाने को भी जागरूक किया गया। यहां सम्मान समारोह में ई-नाम योजना के माध्यम से सर्वाधिक व्यापार करने वाले किसान नंदन सिंह कोरंगा, हरीश सिंह कोरंगा निवासी रामगढ़ बोहराकोट व व्यापारी हिमांशु मेर, कन्हैयालाल को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आलू फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जोशी, महामंत्री दीपक पाठक, जीवन सिंह कार्की, देवानंद सिंधी, चरनजीत सिंह, पीताम्बर जोशी, डीएन पंत, गणेश त्रिपाठी, कमल किशोर, हेम तिवारी, नवीन चंद्र मठपाल, मदन नाथ गोस्वामी, पूरन सिंह, चंद्र प्रकाश, ललित मोहन पाठक आदि मौजूद रहे।