ई-चौपाल में डीएम ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

विकासनगर। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत तिलवाड़ी ग्राम पंचायत में शनिवार को जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया गया। चौपाल में 18 ग्रामीणों ने डीएम के सामने अपनी समस्याएं रखी। अधिकांश शिकायतों पर एसडीएम को निरीक्षण करने के बाद संबंधित विभागों को कार्रवाई कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। चौपाल में जिला पंचायत की पांच, जल संस्थान की तीन, पशुपालन विभाग की एक, राजस्व विभाग की तीन, स्वास्थ्य विभाग की दो, शिक्षा विभाग की एक, स्वजल, तहसील, पंचायती राज विभाग से संबंधित दो-दो और कृषि विभाग से संबंधित एक शिकायत दर्ज की गई। ग्रामीण इसरत ने शौचालय निर्माण, रजिया ने साहिया में नालियों की सफाई, सुरभि ने स्कूल परिसर के समीप कूड़ा फेंके जाने, रामकली ने राजकीय चिकित्सालय कालसी में दवाइयां एवं जांच बाहर से लिखने संबंधी शिकायत दर्ज€ की। बुद्धराम ने पेयजल समस्या, विजय कुमार ने कूड़ा निस्तारण, श्याम दत्त वर्मा ने आपदा में क्षतिग्रस्त हुई फसल का मुआवजा दिलाने, मृत पशुओं के शवों का निस्तारण करने की मांग की। जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से संबंधित विभागों को ई-चौपाल में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने और डीएम कार्यालय के पटल पर अंकित करने के निर्देश दिए। डीएम ने राजकीय चिकित्सालय में दवाइयां और जांच बाहर से लिखने को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए जांच करने को कहा। पेयजल की समस्या को लेकर प्राप्त हुई शिकायत पर जल संस्थान को आवश्यक कार्रवाई करने, मृत पशुओं के शवों के निस्तारण हेतु जिला पंचायत अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख मठोर सिंह, एसडीएम सौरभ असवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version