जमीन बेचने के नाम पर 15 लाख रुपये हड़पे

देहरादून। जमीन बेचने की डील कर सेना के कर्नल की पत्नी से 15 लाख रुपये हड़प लिए गए। आरोप है कि चंदरनगर में गलत खसरा नंबर दिखाकर उनके साथ धोखाधड़ी की गई। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जमीन धोखाधड़ी को लेकर सुमित्रा खत्री पत्नी कर्नल (डा.) रमेश खत्री निवासी मनीषा अपार्टमेंट, बीसेक्टर, द्वारका, राजपथनगर, दिल्ली ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। आरोप लगाया कि कांता देवी, विजय मित्तल और टीना मित्तल निवासी चंदरनगर ने उनके साथ धोखाधड़ी की। आरोप लगाया कि गलत रकबे की जमीन दिखाकर बेचने की डील की। इसके बाद 15 लाख रुपये लेकर जमीन रजिस्ट्री नहीं की गई। उल्टा उनके साथ अभद्रता की गई। शहर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।


Exit mobile version