द्वितीय चरण की प्राथमिक शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड राज्य के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके डीएलएड प्रशिक्षुओं ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग की है। बुधवार को इस संबंध में डीएलएड प्रशिक्षु शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मिले और द्वितीय चरण की प्राथमिक शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग की। डीएलएड प्रशिक्षुओं ने मंत्री को बताया कि उत्तराखंड के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु लगातार शिक्षक के रूप सेवा देने के लिए गुहार लगा रहे हैं। इसके लिए वे सभी मंत्रियों व नेताओं से मिलकर अपनी समस्या बता चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस पर शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने ने आश्वासन दिया कि वर्तमान में चल रही प्राथमिक शिक्षक भर्ती को जल्द ही पूरा किया जाएगा। इसके बाद अगले चरण की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें राज्य के डिप्लोमाधारी प्रशिक्षुओं को आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। मुलाकात करने वालों में स्वाति, सिद्दार्थ, आशुतोष, आशीष आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!