द्वारिका आजीविका स्वायत्त सहकारिता की आम सभा बैठक आयोजित
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना द्वारा संचालित द्वारिका आजीविका स्वायत्त सहकारिता, द्वाराहाट की वार्षिक आम सभा बैठक का आयोजन किया गया। गुरुवार को आयोजित वार्षिक आम सभा बैठक में सहकारिता द्वारा विगत वर्ष 2021-22 व 2022-23 में किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण सहकारिता समन्वयक मनमोहन सिंह नेगी द्वारा प्रस्तुत किया गया। सहकारिता समन्वयक मनमोहन सिंह द्वारा परियोजना की योजनाओं व कार्यों के विषय में उपस्थित शेयरधारकों को अवगत कराया गया। साथ ही समूह स्तर पर उद्यम स्थापित करने हेतु प्रेरित किया गया। जिससे समूह सदस्यों की आजीविका बढ़े और ग्रामीण स्तर पर रोजगार प्राप्त हो सके। सहकारिता अध्यक्ष मोहिनी देवी तथा कोषाध्यक्ष जानकी आर्य, सचिव रेखा मठपाल द्वारा सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए परियोजना द्वारा योजनाओं का लाभ लेने को कहा गया और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की बात कही। इस बैठक में समस्त शेयर धारक, ब्लॉक द्वाराहाट रिप स्टाप एमएंडई डॉली बिष्ट, एएचओ प्रवीन सिंह, सहकारिता लेखाकार प्रभा नेगी, उगता सूरज कामा सहकारिता समन्वयक मोहित भंडारी तथा सिद्धपीठ एसआरसी दूनागिरी की आजीविका सुगमकर्ता पूनम ने प्रतिभाग किया गया।