मंत्री गणेश जोशी अपने अमर्यादित बयान के लिए सार्वजनिक मंच से मांगे माफी: बिट्टू कर्नाटक

अल्मोड़ा। प्रेस को जारी एक बयान में उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सरकार में मंत्री गणेश जोशी के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है जिसमें मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेस पार्टी के प्रति द्वेष की भावना से बचकानी हरकत करते हुए बेहद बेतुका बयान दिया है कि कांग्रेस पार्टी दलाली करती है। श्री कर्नाटक ने कहा कि भाजपा के इस वरिष्ठ नेता के द्वारा लगातार अमर्यादित बयान दिए जा रहे हैं लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्वयं को अनुशासित पार्टी कहने वाली भाजपा अपने इस वरिष्ठ नेता एवं मंत्री पर न तो लगाम लगाती है और न ही कोई कार्यवाही कर रही है। श्री कर्नाटक ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मंत्री पद प्राप्त करते ही श्री गणेश जोशी का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और उनसे इससे ज्यादा कुछ और उम्मीद करना बेईमानी है। इसीलिए वह बार-बार इस बात को भूल जाते हैं कि अब वह मंत्री के दायित्व में हैं। श्री कर्नाटक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में उन जैसे मानसिक रूप से विकृत व्यक्ति को मंत्री पद का दायित्व देना उत्तराखंड की जनता का अपमान करना है। उन्होंने कहा कि इतने वरिष्ठ नेता होने के बाद भी भाजपा के नेता गणेश जोशी शब्दों की मर्यादा तक नहीं जानते या अपशब्द बोलना उनकी प्रवृत्ति बन गयी है। श्री कर्नाटक ने कहा कि उत्तराखण्ड जैसी देवभूमि में मंत्री पद पर आसीन ऐसे बेतुके, अमर्यादित बयान देने वाले भाजपा नेता स्वयं को स्वयंभू समझने लग गये हैं। सत्ता का नशा इनके ऊपर इस कदर हावी हो गया है कि इन्हें समाज का भी भय नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि अनुशासन,संस्कृति का ढिढोंरा पीटने वाले भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का इस बड़बोले मंत्री पर कार्यवाही न करना स्पष्ट प्रदर्शित करता है कि या तो शीर्ष नेतृत्व स्वयं उनसे यह बयान दिलवा रहा है या वरिष्ठ नेता और मंत्री का उन्हें इस कदर भय है कि वे ऐसे मंत्री पर कार्यवाही करने से बच रहा है। उन्होंने कहा कि एक बेजुबान घोड़े को डन्डे से पीटने वाले व्यक्ति से वैसे भी मर्यादा की उम्मीद करना बेकार है। श्री कर्नाटक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ऐसे मंत्री ने तो जैसे अमर्यादित और विवादित बयान देने का पेटेंट अपने नाम करवा लिया है।भाजपा नेताओं को अपनी सत्ता में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी,अवरूद्ध विकास से तो कोई लेना देना है नहीं। इसके विपरीत भाजपा के ये वरिष्ठ नेता अपने अमर्यादित बयान से अपनी ही पार्टी की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं। श्री कर्नाटक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश जोशी में थोड़ी बहुत शर्म बची है तो वे अपने अमर्यादित बयान के लिए सार्वजनिक मंच से माफी मांगे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version