द्वाराहाट: कोरोना से गई महिला की जान, प्रभारी चिकित्सक ने की पुष्टि

अल्मोड़ा, द्वाराहाट: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर जारी है और अब इसकी जद में धीमे-धीमे सभी लोग इसकी गिरफ्त में आने लगे है। यही वजह है कि द्वाराहाट व्यापार संघ ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए द्वाराहाट में 4 मई से 9 मई तक संपूर्ण बाजार बंद किया गया है, वही आज द्वाराहाट से एक खबर सामने आ रही है कि कोरोना वायरस से द्वाराहाट में बीती रात एक महिला की मृत्यु हो गई है जिसकी पुष्टि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट के प्रभारी चिकित्सक ने की है। द्वाराहाट में बीती रात कोरोना महामारी से एक 42 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट के प्रभारी चिकित्सक डा. तपन शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। डॉक्टर तपन शर्मा द्वारा कहा गया कि सभी लोग सावधानी बरते, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले, घर पर रहे सुरक्षित रहें, जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकले। बता दें कि महिला के मृत शरीर को विमाण्डेश्वर घाट के लिए रवाना कर दिया गया है। वहां पर कोरोना से मरे हुए शवो के दाह संस्कार के लिए अलग जगह बनाई हुई है। यह दाह संस्कार प्रशासन की देखरेख में करवाया जाएगा।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)