Site icon RNS INDIA NEWS

द्वाराहाट विधानसभा से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा नेता के बगावती तेवर

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 59 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं। शेष सीटों पर दोबारा मंथन के बाद अगले प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी हो सकती है। आपको बता दे कि भाजपा हाईकमान के अबकी चुनावी समर में युवा और नया चेहरा उतारे जाने के बाद द्वाराहाट सीट पर बगावत हो गई है। पिछले दो विधानसभा चुनावों में दावेदारी पेश कर चुके पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कैलाश भट्ट ने टिकट कटने पर बगावती तेवर अपना लिए हैं। कैलाश भट्ट के साथ ही उनकी समर्थकों ने इसे घोर उपेक्षा करार देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। पूर्व प्रदेश पार्षद रह चुके द्वाराहाट के कैलाश भट्ट की पंचायती राजनीति में भी ठीकठाक पकड़ है, इससे संगठन सकते में आ गया है। हालांकि बगावत के अंदेशे को देख जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने पहले ही अपने पहुंच से बाहर कर दिए। वरिष्ठ पार्टी नेताओं में शुमार पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कैलाश भट्ट टिकट वितरण से बेहद दुखी दिखे। उन्होंने पार्टी पर लगातार उपेक्षा का आरोप लगा कार्यकर्ताओं की भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2012 फिर 2017 के चुनाव में भी टिकट के प्रबल दावेदार रहे। मगर टिकट काटा जाता रहा। कैलाश भट्ट को टिकट ना मिलने पर द्वाराहाट के मंडल अध्यक्ष उमेश भट्ट का कहना है कि कैलाश भट्ट जी की नाराजगी स्वाभाविक है, हो भी सकती है। भाजपा के सभी कार्यकर्ता निष्ठावान हैं, उनकी नाराजगी दूर की जाएगी। कैलाश भट्ट का कहना है कि अंतिम क्षण में धोखा हुआ। मन आहत होना स्वाभाविक है। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के फोन आ गए हैं। चुनाव लड़ने के लिए सभी दबाव दे रहे हैं। दिल्ली से वापस लौट रहा हूँ। शुक्रवार को द्वाराहाट में पूरे विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई है। इसमें निर्दलीय मैदान में उतरने की घोषणा कर दी जाएगी।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)


Exit mobile version